Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे यात्रियों को डिजिटल माध्यमों से अधिक सुविधा, पारदर्शिता एवं प्रोत्साहन देने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे द्वारा संचालित रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित रेल टिकट खरीदने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसे प्रायोगिक स्तर पर 14 जनवरी से 14 जुलाई तक लागू किया जा रहा है।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को देते हुए बताया कि अब तक रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुक करते समय केवल आर-वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने पर ही यात्रियों को 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा मिलती थी। यात्रियों की सुविधा एवं डिजिटल भुगतान को और अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने इस लाभ को अब सभी डिजिटल पेमेंट मोड पर लागू करने का निर्णय लिया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत अब रेलवन ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट लेते समय यदि यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा अन्य स्वीकृत डिजिटल भुगतान माध्यमों का उपयोग करते हैं, तो उन्हें भी टिकट मूल्य पर 3 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी।
उन्होंने आगे बताया कि एकीकृत सुपर ऐप के रूप में CRIS द्वारा विकसित रेलवन ऐप का बीटा संस्करण जनवरी 2025 में शुरू किया गया था। इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर रेल कनेक्ट या यूटीएस मोबाइल ऐप के मौजूदा उपयोगकर्ता अपने पहचान के प्रमाण के साथ सीधे लॉग इन कर सकते हैं। रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट, आरक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन एवं स्टेशन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां, शिकायत निवारण एवं अन्य यात्री सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध हैं। अनारक्षित टिकट के लिए काउंटर पर लगने वाली लम्बी कतारों से बचने में यह ऐप पहले से ही यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। यह पहल न केवल यात्रियों के समय एवं धन की बचत करेगी, बल्कि रेलवे की सेवाओं को और अधिक आधुनिक, सुगम एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी।
--ऐप की विशेषताएं
’ ट्रेन, कोच पोजीशन एवं पीएनआर नंबर की जानकारी
’ आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट बुकिंग और रद्दीकरण
’ रियल टाइम ट्रेन पूछताछ एवं लाइव स्टेटस
’ ई-कैटरिंग सेवा के माध्यम से भोजन की ऑनलाइन बुकिंग
’ शिकायत एवं सुझाव दर्ज कराना तथा उनकी स्थिति देखना
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र