पत्नी की हत्या मामले में फरार चल रहे पति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। सोनारी थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात व्‍यक्ति का शव तैरता हुआ दिखा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकला गया। बाद में शव की पहचान उमंग मुखी
मृतक का फाइल फोटो


पूर्वी सिंहभूम, 05 जनवरी (हि.स.)। सोनारी थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात व्‍यक्ति का शव तैरता हुआ दिखा। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकला गया। बाद में शव की पहचान उमंग मुखी के रूप में हुई, जो अपनी पत्नी सलोनी मुखी की हत्या के मामले में फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, उमंग मुखी पर कुछ दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था। बताया गया कि उसने तड़के सुबह अपने ससुराल में ही पत्नी सलोनी मुखी की गला दबाकर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। घटना के बाद से ही वह फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

सोमवार को स्वर्णरेखा नदी से मिले शव को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि पत्नी की हत्या के बाद उमंग मुखी डोबो पुल पहुंचा और वहां से नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

जानकारी के मुताबिक, उमंग मुखी पिछले दो से तीन महीनों से अपने ससुराल में ही घर जमाई के रूप में रह रहा था। इस दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लगातार तनाव और विवाद चल रहा था।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे घटनाक्रम की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला पूरी तरह खुदकुशी का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी छिपा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक