सिलीगुड़ी के बाद अब फांसीदेवा में भी विरोध, स्कूल में दाखिला शुल्क बढ़ाने का आरोप
सिलीगुड़ी, 05 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी के बाद अब फांसीदेवा में भी स्कूल में दाखिला शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर अभिभावकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला फांसीदेवा के विधाननगर स्थित संतोषिनी विद्याचक्र हाई स्कूल का है। सोमवार को अभिभावकों ने आर
स्कूल में एडमिशन फीस रशीद लेकर प्रदर्शन करती अभिभावक


सिलीगुड़ी, 05 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी के बाद अब फांसीदेवा में भी स्कूल में दाखिला शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर अभिभावकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मामला फांसीदेवा के विधाननगर स्थित संतोषिनी विद्याचक्र हाई स्कूल का है।

सोमवार को अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सरकारी नियमों के अनुसार, जहां दाखिला शुल्क मात्र 240 रुपये निर्धारित है, वहीं स्कूल प्रबंधन प्रत्येक छात्र-छात्रा से एक हजार रुपये दाखिला शुल्क के रूप में वसूल रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक भारी परेशानी में पड़ गए हैं।

कई अभिभावकों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे अपने बच्चों के दाखिले के लिए इतनी बड़ी रकम दे सकें।

अभिभावकों ने सवाल उठाया कि आखिर सरकारी नियमों के बावजूद अतिरिक्त रुपए क्यों लिए जा रहे हैं। इसी मांग को लेकर उन्होंने आज स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

अभिभावकों के विरोध के चलते स्कूल प्रबंधन को दाखिला प्रक्रिया अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी।

इस मामले पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि 19 नवंबर को अभिभावकों के साथ एक बैठक की गई थी, जिसमें स्कूल के विकास के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने का प्रस्ताव रखा गया था और उस बैठक में अभिभावकों की सहमति भी मिली थी।

हालांकि, फिलहाल दाखिला प्रक्रिया रोक दी गई है।

इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और अभिभावक स्पष्ट नियमों के पालन की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार