दिलीप घोष ने पश्चिम मेदिनीपुर में जनकल्याण और पार्टी की मजबूती के लिए किए प्रयास
पश्चिम मेदिनीपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिलीप घोष ने सोमवार वर्षारंभ के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर के ऐतिहासिक कर्णगढ़ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने महामाया और दाण्डेश्वर महादेव के दर्शन कर प्
हाईमास्ट लाइट ओपनिंग करते दिलीप घोष


पूर्व सांसद दिलीप घोष वर्षारंभ के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर के ऐतिहासिक कर्णगढ़ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए।


पश्चिम मेदिनीपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिलीप घोष ने सोमवार वर्षारंभ के अवसर पर पश्चिम मेदिनीपुर के ऐतिहासिक कर्णगढ़ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने महामाया और दाण्डेश्वर महादेव के दर्शन कर प्रदेश और देश की सुख-शांति, समृद्धि तथा सकारात्मक परिवर्तन की कामना की।

पूजा के उपरांत दिलीप घोष ने भगवान से भाजपा की मजबूती और आगामी चुनावों में सफलता की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि भाजपा और अधिक शक्तिशाली बने तथा मजबूती के साथ चुनाव लड़े।

उन्होंने कर्णगढ़ मंदिर के ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यह क्षेत्र स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों का आश्रयस्थल रहा है और चुआर विद्रोह सहित कई ऐतिहासिक आंदोलनों से इसका गहरा संबंध रहा है। ऐसे पवित्र और ऐतिहासिक स्थल पर पूजा कर उन्होंने राज्य में शांति, विकास और सकारात्मक बदलाव की आकांक्षा व्यक्त की।

इसी क्रम में सोमवार शाम पश्चिम मेदिनीपुर के मनिदह ग्राम पंचायत के बागेरपुकुर गांव में सांसद निधि के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये की लागत से स्थापित हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन भी दिलीप घोष द्वारा किया गया। यह क्षेत्र एक प्रमुख बाजार क्षेत्र है, जहां आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग बस पकड़ने आते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से शाम और रात के समय अंधेरे के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती थी।

दिलीप घोष ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है। हाई मास्ट लाइट के चालू होने से बागेरपुकुर बाजार क्षेत्र और आसपास के गांवों में पर्याप्त रोशनी उपलब्ध होगी, जिससे रात के समय आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा।

उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल के लिए पूर्व सांसद दिलीप घोष के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण विकासात्मक कदम बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता