तालाब में डूबने से रेलवे कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
धनबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। धनबाद थाना क्षेत्र के लोकों टैंक स्थित पम्पू तालाब में सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रेलवे कर्मचारी बीरबल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह रविवार से ही लापता थे और सोमवा
रोते बिलखते परिजन और मौके पर जुटी भीड़


धनबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। धनबाद थाना क्षेत्र के लोकों टैंक स्थित पम्पू तालाब में सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रेलवे कर्मचारी बीरबल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह रविवार से ही लापता थे और सोमवार सुबह उनका शव तालाब से बरामद किया गया।

स्थानीय लोगों एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीरबल को शराब पीने की आदत थी। रविवार देर रात वह अत्यधिक नशे की हालत में शौच के लिए तालाब की ओर गए थे। आशंका जताई जा रही है कि नशे के कारण संतुलन बिगड़ने से वह तालाब के गहरे पानी में चले गए और खुद को संभाल नहीं पाए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई।

वहीं परिजनों ने बताया कि रविवार रात बीरबल घर नहीं लौटे। इसके बाद सोमवार सुबह उनके लापता होने की लिखित शिकायत धनबाद थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि इसी दौरान पम्पू तालाब में एक शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया।

शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव की पहचान बीरबल के रूप में की। धनबाद थाना के एएसआई सुधीर सिंह ने बताया, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बीरबल रजक शौच के लिए तालाब की ओर आए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वह पानी में गिर गए।

शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा