Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दादागिरी के खिलाफ अब भारत मे भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस को उनके बेडरूम से घसीटकर किडनैपिंग के खिलाफ सोमवार को देश की कोयला राजधानी धनबाद में भी उबाल दिखा। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) ने न सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन किया, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला भी फूंका।
इस दौरान सीटू के महासचिव उदय कुमार सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न सिर्फ अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया पर राज करना चाहते हैं। जिस तरह से वेनेजुएला के राष्ट्रपति को उनकी पत्नी के साथ उनके घर से किडनैप कर के ले जाया गया वह दुनिया के किसी भी इंसाफ के मानक पर खरा नहीं उतरता है। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है, इससे जघन्य और निर्दयता पूर्ण कार्य और कुछ नही हो सकता। उन्होंने पूरे विश्व से मांग करते हुए कहा कि इस कृत्य के लिए पूरा विश्व डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराते हुए घुटनों पर लाए और भविष्य किसी भी देश के राष्ट्राध्यक्ष के साथ ऐसी कार्रवाई न हो, डोनाल्ड ट्रंप की गुंडई बंद हो और अमेरिका का पूरी दुनियां का शासक बनने की चाहत समाप्त हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा