Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 05 जनवरी (हि.स.)।प्रशासन द्वारा की गई सुनियोजित और प्रभावी व्यवस्थाओं के चलते धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद निर्बाध रूप से जारी है। सुव्यवस्थित खरीदी प्रणाली का सकारात्मक परिणाम यह है कि जिला धान उपार्जन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते हुए लगातार प्रगति कर रहा है।
जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए 74 सहकारी समितियों के माध्यम से कुल 1,29,349 किसानों का 1,26,980.92 हेक्टेयर रकबा पंजीकृत किया गया है। 15 नवंबर 2025 से अब तक 81,245 किसानों से 39,63,622.80 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है, जिसकी कुल कीमत 939.87 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अंतर्गत अब तक 78,588 किसानों को 902.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
धान खरीद को सुचारु बनाए रखने के लिए प्रतिदिन टोकन प्रणाली के माध्यम से किसानों को बुलाया जा रहा है। इसी क्रम में 6 जनवरी 2026 को 3,416 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से 15,441.11 क्विंटल धान की खरीद की जाएगी। कस्टम मिलिंग व्यवस्था के तहत जिले में अब तक 192 राइस मिलों का पंजीयन किया गया है। इन मिलों द्वारा 9,17,712 मीट्रिक टन धान उठाव की अनुमति जारी की गई है, वहीं 8,37,904 मीट्रिक टन धान उठाव के लिए अनुबंध किए जा चुके हैं। इसके विरुद्ध अब तक 1,24,048.40 मीट्रिक टन धान का उठाव पूर्ण कर लिया गया है।
धमतरी जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही जिले की सीमाओं पर धान के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए सतत जांच और निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा