Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अनूपपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पड़ रहीं कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे से लोगो का जीना मुहाल हैं। वहीं नर्मदा नगरी अमरकंटक के मैदानों पर सफेद चादर ओढ़ा हैं। सुबह ओस की बूदे जम रही है। अनूपपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है। ठंड के कारण स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। सुबह की शिफ़्ट का समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिस पर अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने स्कूली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की यह मांग मानते हुए समय में बदलाव किया हैं।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुबह की शिफ़्ट के समय में बदलाव संबंधी आदेश सोमवार को रात जारी कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम मार्को ने बताया कि जिले में पिछले दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन जारी है तथा मौसम में परिवर्तन के कारण ठण्ड बढ़ रही है। जिसके कारण विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई आईसीएसई नवोदय विद्यालय जो दो पालियो में संचालित हो रही है। उनके प्रथम पाली के संचालन का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली के संचालन का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही एक पाली में संचालित होने वाले विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक नियत किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला