छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपाेर्ट काे 4-सी श्रेणी और नाइट लैंडिंग को मिली हरी झंडी
​नई दिल्ली/बिलासपुर 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हवाई संपर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद तोखन साहू का ''मिशन एयरपोर्ट'' अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। उनके निरंतर पत्राचार और व्यक्तिगत
सांसद साहू नागर विमानन मंत्री  राम मोहन नायडू से चर्चा करते हुए


​नई दिल्ली/बिलासपुर 05 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हवाई संपर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद तोखन साहू का 'मिशन एयरपोर्ट' अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। उनके निरंतर पत्राचार और व्यक्तिगत प्रयासों के परिणामस्वरूप, बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 290.80 एकड़ भूमि का आवंटन और ₹50.60 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है।

​परियोजना की मुख्य विशेषताएं:

​4-सी श्रेणी में उन्नयन: बड़े कमर्शियल विमानों के संचालन का रास्ता साफ।

​नाइट लैंडिंग: फरवरी-मार्च से रात में भी विमानों का आवागमन प्रस्तावित।

​बुनियादी ढांचा: रनवे विस्तार और नए टर्मिनल भवन को सैद्धांतिक मंजूरी।

तोखन साहू ने जताया आभार

​इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। सेना के आधिपत्य वाली जमीन को राज्य शासन को हस्तांतरित करने में उनके त्वरित सहयोग के लिए ​रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद दिया। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राशि जारी करने और प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने के लिए ​मुख्यमंत्री साय का आभार व्यक्त करते हुए उनकी तत्परता की सराहना की। बिलासपुर की मांग को प्राथमिकता देने और 4-C श्रेणी की मंजूरी के लिए ​नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू का का विशेष धन्यवाद किया।

सांसद साहू ने विश्वास जताया कि एयरपोर्ट के विस्तार से बिलासपुर संभाग में निवेश, पर्यटन और रोजगार के अभूतपूर्व अवसर पैदा होंगे, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल