बरेली बार चुनाव में कांटे की टक्कर, 80 प्रत्याशियों की आज अग्निपरीक्षा
बरेली, 05 जनवरी (हि.स.) । बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को अधिवक्ता परिसर पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आया। 80 प्रत्याशियों के बीच चल रहे इस प्रतिष्ठित चुनाव में 2736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भविष्य
बरेली बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान बार भवन सभागार में मतदान करते अधिवक्ता, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक चलती मतदान प्रक्रिया।


बरेली बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान बार भवन सभागार में मतदान करते अधिवक्ता, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक चलती मतदान प्रक्रिया।


बरेली, 05 जनवरी (हि.स.) । बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को अधिवक्ता परिसर पूरी तरह चुनावी रंग में नजर आया। 80 प्रत्याशियों के बीच चल रहे इस प्रतिष्ठित चुनाव में 2736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जा रही है।

बार भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 1.30 बजे तक चला। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक पुनः मतदान कराया गया। अध्यक्ष, सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों में सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिल रहा है, जहां छह प्रत्याशी आमने-सामने हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग लिया गया है। मतदान के दौरान अधिवक्ताओं के लिए ड्रेस कोड का पालन और सीओपी कार्ड अथवा प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है। मतदान केंद्र पर हथियार, हर्ष फायरिंग, ढोल-नगाड़े, शराब या नशे की हालत में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध है।

मतदान समाप्त होते ही मतपेटियों को सील कर दिया गया। अब सभी की निगाहें मंगलवार पर टिकी हैं, जब सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी और तय होगा कि बरेली बार एसोसिएशन की कमान किसके हाथों में जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार