Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोडरमा, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत डोमचांच बाजार स्थित एटीएम से पैसे निकासी के लिए गए एक व्यक्ति को धोखे में रखकर उनके खाते से एक लाख 73 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी। घटना को लेकर पीड़ित ने पांच जनवरी को डोमचांच थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
चौबंगा जिला (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले पीड़ित दिनेश साव ने बताया कि वे 21 दिसंबर को नवादा जिले के रजौली में श्राद्ध कर्म में शरीक होने आए हुए थे। वापस अपने घर लौटने के क्रम में वे डोमचांच स्थित अपनी भाभी के मायके चले गए। वहां से 22 दिसंबर को वे पश्चिम बंगाल स्थित अपने घर जाने ही वाले थे कि उन्हें कुछ दवाइयों की जरूरत पड़ी। पास में नगद पैसे की कमी होने के कारण वे पास के एचडीएफसी बैंक के एटीएम में गए। इस दौरान एटीएम से पैसे निकासी करने में उन्हें कठिनाई हुई। इसी दौरान वहां पर एक अंजान व्यक्ति पहुंचा। उसे देखने पर लगा कि शायद सिक्योरिटी गार्ड है और इन्होंने अपनी परेशानी उसे बताई। उसने इनसे एटीएम में अपना एकाउंट नम्बर, पिन इत्यादि डालने को कहा, लेकिन इसके बावजूद पैसे की निकासी नहीं हो पाई। जिसके बाद ये वापस अपने घर चले गए।
इधर तीन जनवरी को वे चौबंगा (पश्चिम बंगाल) स्थित अपने बैंक गए और 20 हजार रुपये की निकासी के लिए फॉर्म भरा। वे कैश काउंटर पर गए, जहां मौजूद कर्मचारी ने इनके खाते की जांच कर बताया कि इनके खाते में पैसे नहीं हैं। उन्होंने अपना पासबुक अपडेट करवाया तो इन्हें पता चला कि इनके खाते से 22 दिसंबर को ही एक लाख 73 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है। इन्हें संदेह हुआ कि डोमचांच स्थित जिस एटीएम से ये पैसे निकासी के लिए गए थे और जो व्यक्ति इनकी मदद के लिए आया था, उसने ही इनके पैसे उड़ाए हैं। जिसके बाद ये डोमचांच आए और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एटीएम व उसके आसपास के सीएटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर