सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : यूपी, सर्विसेज और पंजाब की धमाकेदार जीत
यूपी की ''दीवार'' के आगे बिहार पस्त वाराणसी,4 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में रविवार से आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का रोमांच अपने चरम पर है। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्
Senior National Volleyball Championship


यूपी की 'दीवार' के आगे बिहार पस्त

वाराणसी,4 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी (काशी) में रविवार से आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का रोमांच अपने चरम पर है। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में ​मेजबान उत्तर प्रदेश ने अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए बिहार को सीधे सेटों में 3-0 (25-19, 25-19, 25-22) से शिकस्त दी। यूपी के खिलाड़ियों ने नेट पर ऐसा अभेद्य रक्षात्मक घेरा बनाया कि बिहार के स्मैशर्स बेबस नजर आए। ​पुरुष वर्ग के ही एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले में सर्विसेज ने रेलवे को सीधे सेटों में 3-0 (25-16, 25-20, 25-19) से हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया। वहीं, महिला वर्ग में पंजाब ने एकतरफा मुकाबले में मणिपुर को 25-09, 25-08, 25-07 से रौंदकर पूरे अंक बटोरे।

— अन्य ​रोमांचक मुकाबले और जीत

​जम्मू-कश्मीर ने पश्चिम बंगाल के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-1 (17-25, 25-23, 25-22, 25-23) से जीत दर्ज की। ​तेलंगाना (महिला) ने लद्दाख को मात्र 10 अंक (25-02, 25-05, 25-03) पर रोककर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

​दिल्ली ने पुडुचेरी को 3-0 और चंडीगढ़ ने लद्दाख को 3-0 से हराकर शानदार शुरुआत की।

—​ सोमवार को 30 से अधिक लीग मैच खेले जाएंगे

इसमें ​पुरुष वर्ग के प्रमुख मैच) ​छत्तीसगढ़ बनाम चंडीगढ़: सुबह 09:00 (कोर्ट 1),

​लद्दाख बनाम दिल्ली: सुबह 10:30 (कोर्ट 1),​केरल बनाम दमन दीव: दोपहर 12:00 (कोर्ट 1),​उत्तर प्रदेश बनाम तेलंगाना: दोपहर 01:30 (कोर्ट 3),​सर्विसेज बनाम पंजाब: दोपहर 03:00 (कोर्ट 1),​कर्नाटक बनाम झारखंड: शाम 06:00 (कोर्ट 1)।

—​महिला वर्ग (प्रमुख मैच)

​मध्य प्रदेश बनाम लद्दाख: सुबह 09:00 (कोर्ट 2)

​दिल्ली बनाम बिहार: सुबह 09:00 (कोर्ट 4)

​उत्तर प्रदेश बनाम असम: दोपहर 12:00 (कोर्ट 4)

​महाराष्ट्र बनाम झारखंड: दोपहर 12:00 (कोर्ट 2)

​रेलवे बनाम ओडिशा: शाम 04:30 (कोर्ट 2)

—​आज के प्रमुख परिणाम पुरूष वर्ग

विजेता उत्तर प्रदेश उपविजेता बिहार

स्कोर (सेट) 3-0 (25-19, 25-19, 25-22)

पुरुष सर्विसेज रेलवे 3-0 (25-16, 25-20, 25-19)

पुरुष जम्मू-कश्मीर प. बंगाल 3-1 (17-25, 25-23, 25-22, 25-23)

महिला पंजाब मणिपुर 3-0 (25-09, 25-08, 25-07)

महिला तेलंगाना लद्दाख 3-0 (25-02, 25-05, 25-03)

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी