(अपडेट ) प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
— आजकल दुनिया में भारत की ग्रोथ की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही: प्रधानमंत्री वाराणसी, 4 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का वर्चुअली उद्घाटन किया। प्रधान
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री


— आजकल दुनिया में भारत की ग्रोथ की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही: प्रधानमंत्री

वाराणसी, 4 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का वर्चुअली उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल दुनिया में भारत की ग्रोथ की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। उन्हाेंने वॉलीबॉल काे साधारण खेल नहीं बल्कि संतुलन और सहयोग का खेल बताया।

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार काे एक हजार से अधिक खिलाड़ियों, उनके कोच काे वर्चुअली संबाेधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने वाराणसी के सांसद के तौर पर स्वागत किया और उन्हें शानदार खेल और प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब आप सभी बनारस पहुंच गए हैं तो यहां की संस्कृति को भी समझ जाएंगे। आप सभी को यहां उत्साह बढ़ाने वाले दर्शक मिलेंगे। वॉलीबॉल खेल का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वॉलीबॉल साधारण खेल नहीं है। यह संतुलन और सहयोग का खेल है। इसमें संकल्प शक्ति भी दिखती है। वॉलीबॉल हमें टीम स्पिरिट से जोड़ती है। हर खिलाड़ी का मंत्र होता है 'टीम फर्स्ट'। सभी खिलाड़ी अपनी टीम की जीत के लिए खेलते हैं। हमारी जीत हमारे कोआर्डिनेशन, विश्वास और टीम की तत्परता पर निर्भर करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश भी इसी तरह आगे बढ़ रहा है। स्वच्छता से लेकर डिजिटल पेमेंट तक, और एक पेड़ मां के नाम से लेकर विकसित भारत के अभियान तक, हम इसलिए प्रगति कर रहे हैं क्योंकि देश का हर एक नागरिक सामूहिक चेतना से 'इंडिया फर्स्ट' की भावना से काम कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आर्थिक प्रगति का जिक्र कर कहा कि आजकल दुनिया में भारत की ग्रोथ की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है, लेकिन जब देश विकास करता है, तो यह प्रगति सिर्फ आर्थिक रूप से सीमित नहीं रहती। यह आत्मविश्वास खेल के मैदान पर भी दिखता है। पिछले कुछ वर्षों में भारत का प्रदर्शन विभिन्न खेलों में लगातार बेहतर हुआ है। हमें गर्व होता है जब हम खेल के मैदान पर तिरंगा फहराते देखते हैं।

प्रधानमंत्री ने नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव के जयघोष के साथ संबोधन की शुरूआत की। प्रधानमंत्री माेदी ने कहा कि देश का हर सेक्टर रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार है और स्पोर्ट्स सेक्टर में भी बड़े रिफॉर्म्स हो रहे हैं। नेशनल स्पोर्ट गवर्नेंस एक्ट और खेलो भारत नीति 2025 जैसे प्रावधानों से सही टैलेंट को अवसर मिलेगा। खेल संगठनों में ट्रांसफर के युवाओं को भारत और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में एक साथ आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए काशी का स्‍पोर्टिंग मैप में जगह बनाना बहुत अहम है। इस स्पोर्ट्स इवेंट से पहले भी काशी में कई आयोजन हुए हैं, जिससे यहां के लोगों को और यहां की लोकल इकोनॉमी को बड़े अवसर मिले हैं। जैसे बनारस में जी-20 की महत्वपूर्ण मीटिंग हुई, संगम जैसे सांस्कृतिक उत्सव हुए, प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन हुआ। प्रधानमंत्री ने वॉलीबॉल खिलाड़ियों को एक कहावत भोजपुरी में सुना कहा कि बनारस के जानल चाहत हउआ त बनारस आवे के पड़ी...।

प्रधानमंत्री माेदी ने कहा कि बनारस ने हमेशा खेल जगत को बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, यूपी कॉलेज और काशी विद्यापीठ जैसे संस्थानों से निकले खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशी ने हजारों वर्षों से उन सभी का सत्कार किया है जो ज्ञान और कला की साधना के लिए यहां आते हैं। यह खेल प्रेमियों का शहर है, जहां कुश्ती, मुक्केबाजी, नौका दौड़, कबड्डी जैसे कई खेल प्रसिद्ध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 28 राज्यों की टीमें यहां उपस्थित हैं, जिससे यह एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी शंघाई सहयोग संगठन की सामूहिक राजधानी के रूप में बनी है। सांस्कृतिक राजधानी के रूप में आज इन उपलब्धियों में यह चैंपियनशिप भी एक कड़ी के रूप में जुड़ रही है। बनारस में इस समय अच्छी ठंड पड़ रही है और इस मौसम में एक से बढ़कर एक मलइयो जैसी खानपान की चीजें भी मिलती हैं।

उल्लेखनीय है कि 4 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमों के हिस्से के रूप में एक हजार से अधिक राष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' , उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष रामानुज चौधरी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी