Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से की बातचीत
वाराणसी,04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में शनिवार देर शाम टाउनहाल रैन बसेरे के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ऊनी वस्त्र वितरण के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है। सभी जिला प्रशासन से कहा गया है कि भीषण शीतलहरी में युद्ध स्तर पर जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र वितरण कराया जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में काशी के लिए पिछले 11 वर्ष में 53 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए। इनमें से दो तिहाई से अधिक प्रोजेक्ट पूरे हो चके हैं। शेष प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अविनाशी काशी में शनिवार को फिर से काल भैरव व बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वाराणसी दौरे में उन्होंने यहां की विकास परियोजनाओं की समीक्षा और निरीक्षण भी किया है।
—काशी के अंदर बने 28 से अधिक रैन बसेरों में लोगों को मिल रहा सहारा
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि वाराणसी नगर निगम के स्तर पर भी यहां स्थायी रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। काशी शहर के अंदर 28 से अधिक ऐसे रैन बसेरे बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से हजारों नागरिकों, बेसहारा और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को सहारा मिल रहा है। ऊनी वस्त्र वितरण के लिए प्रत्येक जनपद को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन से कहा गया है कि भीषण शीतलहरी में युद्ध स्तर पर जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र वितरण कराया जाए। नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा किए गए कंबल वितरण में मुझे भी जुड़ने का अवसर मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी