Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

—एक किलोमीटर तक पीछा, पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश
वाराणसी, 4 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में सारनाथ क्षेत्र के चर्चित कॉलोनाईजर महेन्द्र गौतम हत्याकांड में वांछित एक लाख रुपये के इनामी शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। सारनाथ पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर बदमाश को दबोचा।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान अरविन्द यादव उर्फ फौजी उर्फ कल्लू, पुत्र सन्तू प्रसाद, निवासी ग्राम सिमराफैज, कोतवाली गाजीपुर के रूप में हुई है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने शनिवार देर रात मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महेन्द्र गौतम की हत्या में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश अपने एक साथी के साथ गंगा किनारे सरायमोहना–सलारपुर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना पर सारनाथ पुलिस और एसओजी टीम ने तत्काल घेराबंदी की। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और 750 रुपये नकद बरामद किए हैं। घायल बदमाश के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। डीसीपी ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। मुठभेड़ वाली पुलिस टीम में सारनाथ थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी गौरव सिंह, चौकी इंचार्ज राहुल यादव, सराय मोहाना चौकी इंचार्ज अनुज शुक्ला सहित अन्य पुलिस अफसर शामिल रहे। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार शूटर अरविन्द यादव उर्फ फौजी, कुख्यात अपराधी बनारसी यादव का करीबी सहयोगी है। पुलिस बनारसी यादव की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी