Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 4 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को कहा कि जिस देश में खिलाड़ी आगे होते हैं, वह देश सर्वोच्च शिखर की तरफ अग्रसर होता है। मैदान में खेल भावना से खेलना चाहिए, क्योंकि मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी नहीं जीतता है और मैदान के बाहर गले मिलकर नई चुनौतियों के लिए फिर तैयार हो जाता है। उपमुख्यमंत्री सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद खेल स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद खेलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई गंगा बहाई है। सभी खेलों का कई गुना बजट बढ़ाया गया। पहले खेल में सिर्फ औपचारिकता होती थी। उन्हाेंने केंद्र-प्रदेश में विकास की योजनाओं का भी जिक्र किया और तत्कालीन कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भ्रष्टाचार का दाग लगा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों में जज्बा भरते हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स या किसी बड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने और लौटकर आने वाले खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी स्वयं बात करते हैं और दुनिया को संदेश देते हैं कि यह खिलाड़ी हमारे परिवार के सदस्य हैं। इनके सम्मान में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।
प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को उच्च पदों पर दे रही सीधी तैनाती
उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार में भी खेल के बजट को कई गुना बढ़ाई गई। मेरठ में मेजर ध्यान चंद के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उच्च पदों पर खिलाड़ियों को सीधी तैनाती भी दी जा रही है। पूरी दुनिया में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों के चयन से ही देश की टीम बनेगी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी