Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- मुख्यमंत्री ने नौ लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में भेजी 140 करोड़ रुपये की राशि
देहरादून, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय से समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की दिसंबर माह की किश्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में जारी की। इस अवसर पर 09 लाख 43 हजार 964 लाभार्थियों के खातों में कुल 140 करोड़ 26 लाख 97 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन स्थानांतरित की गई।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों, वृद्धजनों, विधवाओं, दिव्यांगजनों एवं निराश्रित व्यक्तियों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पारदर्शी शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी प्रकार के भुगतान डीबीटी प्रणाली के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खातों में किए जा रहे हैं, जिससे समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।
मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों का 59 वर्ष की आयु से ही चिन्हीकरण किया जाए, ताकि पात्रता पूरी होते ही उन्हें शीघ्र पेंशन का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए नियमित सत्यापन एवं निगरानी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।
इस अवसर पर निदेशक समाज कल्याण डॉ. संदीप तिवारी, अपर सचिव प्रकाश चंद्र सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार