Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 04 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के नासिक जिले के नासिक-त्र्यंबकेश्वर मार्ग पर त्र्यंबकेश्वर गेस्ट हाउस के पास रविवार को दोपहर पत्थरों से लदा एक ट्रक अचानक दोपहिया वाहन पर पलट गया। इस हादसे दो लोगों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही त्र्यंबकेश्वर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और इसके नीचे से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर में बुलढाणा जिले के शिवम राजेश उबरहांडे (22) और भूमिका समाधान खेडेकर (21) दोपहिया वाहन से नासिक की ओर आ रहे थे। उनका वाहन जैसे ही त्र्यंबकेश्वर गेस्टहाउस के पास ढलान से गुजर रहा था। उसी समय एक ट्रक सिलेंडर भरे अन्य ट्रक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में शिवम और भूमिका की मौके पर मौत हो गई ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव