Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 04 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना यूबीटी की नेता शुभा राउल ने रविवार को अपना इस्तीफा शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव को भेज दिया है।
इसके बाद शुभा राउल ने मंत्री आशीष शेलार और भाजपा नेता प्रवीण दरेकर से मुलाकात की है। इससे संभावना है कि शुभा राउल बहुत जल्द भाजपा में शामिल होंगी। ऐन मुंबई नगर चुनाव के समय शिवसेना यूबीटी को करारा झटका लगा है।
शुभा राउल ने रविवार को शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भेजे पत्र में कहा है कि पार्टी में उन्हें बहुत सम्मान मिला। लेकिन वह अपने कार्यकर्ताओं के विकास काम के लिए अब अलग रास्ता चुन रही हैं। इसके बाद आज शुभा राउल भाजपा नेता आशीष शेलार और प्रवीण दरेकर से मिलीं। हालांकि अभी तक शुभा राउल को भाजपा में शामिल किए जाने को लेकर सहमति नहीं बन सकी है।
उल्लेखनीय है कि शुभा राउल मुंबई नगर के दहिसर इलाके के वार्ड क्रमांक ८ में रहती हैं और यहां लगभग चार सीटों पर राउल वर्चस्व है। इसलिए इस क्षेत्र में शिवसेना यूबीटी और मनसे को नुकसान होने की जोरदार चर्चा हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव