समाज को संस्कारित करने का प्रयास सराहनीय : एसपी सिटी
मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज का एक मनोरंजक कार्यक्रम विरासत शास्त्रीय नृत्य संध्या एव सम्मान समारोह रविवार को दिल्ली रोड स्थित टिमिट सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन साधना अग्रवाल और संचालन रामलीला निर्देशक डॉ. प
मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज द्वारा आयोजित शास्त्रीय नृत्य संध्या एवं सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथि।


मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज का एक मनोरंजक कार्यक्रम विरासत शास्त्रीय नृत्य संध्या एव सम्मान समारोह रविवार को दिल्ली रोड स्थित टिमिट सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन साधना अग्रवाल और संचालन रामलीला निर्देशक डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज द्वारा समाज को संस्कारित करने का प्रयास सराहनीय है। शास्त्रीय नृत्य में उभरती हुई प्रतिभाओं को आज एक ऐसा मंच मिला हैं जो उन्हें आगे बढ़ाने में सहायक हो सिद्ध होगा।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, पंजाब से आई कत्थक नृत्यांगना मानसी सक्सेना, सीए दीपक बाबू, व्यवसायी सुरेश चंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन करके शास्त्रीय नृत्य संध्या एव सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय शास्त्रीय संगीत की सेवा करने के लिये डॉ. मानसी सक्सेना काे सम्मानित करते हुए सम्मान स्वरूप शॉल, पटका, सम्मान पत्र एव स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुरादाबाद संस्कृतिक समाज की पदाधिकारी एनसीसी कैप्टेन डॉ. मीनू मेहरोत्रा को मेजर की उपाधि मिलने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विशाल गुप्ता, डॉ मनोज अग्रवाल, सीए अभिनव अग्रवाल, विभा अरोरा का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में संयोजिका साधना अग्रवाल द्वारा हाऊजी, सरप्राइज प्रश्न तथा अन्य मनोरंजक खेलों को खिलाया गया। मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने इतनी भीषण सर्दी के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में आने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लकी ड्रा एवं समयबद्धता पुरस्कार कल्पना अग्रवाल व प्रशांत अग्रवाल को दिया गया इस दौरान ममता गर्ग, राजीव अग्रवाल, अनूप मेहरोत्रा, गोपाल हरि, राजेश सिंघानिया, अतुल अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, राजू खन्ना, मनोज रस्तोगी आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल