Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली निवासी एक महिला को ताबीज दिलाकर बीमारी दूर भगाने का झांसा देकर हरिद्वार लाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे शराब पिलाकर कई बार दुष्कर्म किया और अब आरोपित उस पर पति को छोड़ने का दबाव बना रहा है।
महिला ने दिल्ली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन घटना स्थल हरिद्वार का होने के कारण ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने भी जीरो एफआईआर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली निवासी महिला ने दिल्ली के सब्जी मंडी थाने में अपनी शिकायत देकर बताया कि वो कई दिनों से बीमार चल रही थी। कुछ समय पहले किसी व्यक्ति ने उसे यह कहकर डरा दिया था कि उस पर कोई साया है। जिसकी वजह से वह लंबे समय से बीमार चल रही है। इसी दौरान सोनू सिंह नाम का युवक, उसके घर आता-जाता था। आरोपी सोनू दिल्ली के सुभाषनगर का रहने वाला है। सोनू ने भरोसा दिलाया कि हरिद्वार में विशेष ताबीज बनवाने से उसकी परेशानी दूर हो जाएगी।
पीड़िता ने अनुसार, 28 नवंबर को सोनू सिंह उसे हरिद्वार ले आया। इस दौरान उसकी बुआ की बेटी और सोनू का एक दोस्त भी साथ था। आरोप है कि हरिद्वार पहुंचने के बाद सोनू पीड़ित महिला को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन स्थित अपने रिश्तेदार के घर ले गया। वहां, उसने महिला को शराब पिलाई और नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर जब उसने विरोध किया तो आरोपी शादी का दबाव बनाने लगा। इसके बाद वो कहीं से उसे ताबीज दिलाकर वापस ले गया।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के बाद आरोपी लगातार उस पर अपने पति को छोड़ने का दबाव बना रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। ऐसा न करने पर पति को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली में दर्ज जीरो एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला