फायर झोंककर फरार हुआ आरोपित गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस
हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। जान से मारने की नीयत से फायर कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद किया है।्र जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेड़ा निवासी सावन पुत्र कुलदीप निवास
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। जान से मारने की नीयत से फायर कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद किया है।्र

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेड़ा निवासी सावन पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा हरिद्वार ने 2 जनवरी को समित पुत्र जीत सिंह उर्फ गुड्डू, रोबिन पुत्र सतीश, अंकित पुत्र जयकुमार व शिवदत्त पुत्र धर्मपाल निवासीगण ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा, हरिद्वार के विरुद्ध गाली गलौच करने व जान से मारने की नियत से फायर करने के तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपित सुमित को मोलना रोड़ सुनहेटी तिराह से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना मे प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला