सड़क पर शराबियों का तांडव, हेलमेट से युवक का सिर फोड़ा
हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रामनगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मामूली बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते सड़क कुरुक्षेत्र के मैदान में तब्दील हो गई और जमकर बैल्ट और लात-घूंसे चलने लगे। एक
सड़क पर झगड़ते हुडदंगी


हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रामनगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मामूली बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते सड़क कुरुक्षेत्र के मैदान में तब्दील हो गई और जमकर बैल्ट और लात-घूंसे चलने लगे। एक युवक पर हेलमेट से हमला कर उसका सर फोड़ दिया।

घटना शनिवार देर रात की है, जब रामनगर में शिव चौक पर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। वायरल हो रहे वीडियो में दबंग युवक एक शख्स के सिर पर हेलमेट से ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे और बेल्ट भी चली। इतना ही नहीं युवकों ने पास पड़े डंडों को भी उठाकर एक दूसरे पर हमला किया। दझगड़े के दौरान बीच बचाव करने आए मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों से भी नशे में धुत हुड़दंगियों ने बदतमीजी की और उलझने लगे।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इलाके में शराब पीकर हुड़दंग मचाना आम बात हो गई है, जिससे महिलाओं और बच्चों का घर से निकलना दूभर है। घटना की सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस हरकत में आयी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए हैं। वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी का कहना है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। रिहायशी इलाके में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रामनगर के निवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला