Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र स्थित चकबंदी कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मी द्वारा शनिवार को उप जिला अधिकारी ठाकुरद्वारा को दिए गए शिकायती पत्र में कार्यालय के कानूनगो पर नशे में छेड़खानी करने और उल्टी-सीधी फरमाइशें करने का आरोप लगाया था। वहीं ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार का कहना है कि एसडीएम के आदेश पर आज कानूनगो का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है। आरोपित के शरीर में अल्कोहल की पुष्टि हुई है। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता महिला कर्मी का कहना है कि उसने आज थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को भी तहरीर दे दी है। इससे पूर्व 18 नवंबर को भी इसी महिला ने आरोपित कानूनगो पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। तब कार्यालय के स्टाफ ने मौखिक रूप से आरोपित कानूनगो से माफी मंगवाई थी। पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि आरोपित ड्यूटी के दौरान भी कार्यालय में शराब पीता है। वहीं सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपित कानूनगो ने कहा कि महिला ब्लैकमेल करने के लिए झूठा आरोप लगा रही है। इस दौरान रिकॉर्ड हुई वीडियो में कानूनगो ने महिलाकर्मी को अपशब्द कहने की बात स्वीकार की है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल