Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंपावत, 04 जनवरी (हि.स.)। चम्पावत में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बाराकोट तहसीलदार भीम कुटियाल के नेतृत्व में टीम ने ग्राम बौतड़ी और सरयू नदी क्षेत्र से एक पोकलैण्ड मशीन जब्त की। यह मशीन मौके पर खनन करते हुए पाई गई, जबकि इसका चालक फरार हो गया।
तहसीलदार भीम कुटियाल ने बताया कि राजस्व निरीक्षक और राजस्व उप निरीक्षक की टीम ने मौके पर खनन गतिविधियों की जांच की। जांच में पाया गया कि खनन के लिए कोई वैध दस्तावेज या सीमा स्तम्भ मौजूद नहीं थे। पोकलैण्ड मशीन द्वारा किए गए खनन से तीन बड़े गड्ढे बन गए थे। इस मशीन की अनुमानित क्षमता प्रतिदिन लगभग 20 टन खनन सामग्री निकालने की है।
अवैध खनन कानून (खान एवं खनिज अधिनियम, 1957) के उल्लंघन के तहत पोकलैण्ड मशीन को जब्त कर लिया गया है। प्रशासन ने इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में किसी भी तरह की गैरकानूनी खनन गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार कुटियाल ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य केवल अवैध खनन रोकना नहीं, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और क्षेत्रीय पारिस्थितिकी को सुरक्षित रखना भी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी