Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



संभल, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में असमोली थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर में सरकारी ज़मीन पर बनी मस्जिद को मस्जिद कमेटी के खुद ध्वस्त करने के बाद जमीन को जिला प्रशासन ने 20 गरीब व बेसहारा लोगों को आवंटित कर दिया गया।
इस अवैध रूप से बनी मस्जिद काे ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आज तक के लिए समय दिया था। प्रशासन से नोटिस मिलने के बाद खुद ही हथाैड़ा चलाकर ध्वस्त कर दिया और मलबे को भी हटवा दिया। रविवार काे शासन की टीम गांव पहुंची। टीम ने वहां पर सरकारी ज़मीन पर बने मदरसे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुक्त जमीन काे गरीब तथा बेसहारा 20 पात्र लोगों को आवंटित किया गया। कार्रवाई के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ काफी संख्या में पुलिस कर्मी तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि अवैध रूप से किया गया निर्माण कभी न कभी हटता ही हटता है। यहां पर भी धारा 67 के अंतर्गत तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में आज यहां जो मदरसा 4000 वर्ग मीटर में से 1500 स्क्वायर मीटर में बना हुआ था और दुकानें बनाकर कमर्शियल एक्टिविटीज भी की जा रही थी। इन दुकानों से किराया भी वसूला जा रहा था, उनको भी हटा दिया गया है। जो शेष हॉल बना हुआ है उसे भी हटाया जा रहा है। डीएम ने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गई जमीन को गरीब तथा बेसहारा 20 पात्र लोगों को आवंटित कर दिया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar