Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रतिभागियों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
फर्रुखाबाद,4 जनवरी हि. स.। विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने वर्ष 2026 के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन सभागार में किया। गीत, संगीत की धुन पर छात्र छात्रों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया। स्पून बैलून गेम में सौरव विजेता रहे, वही कप बैलून गेम में प्रवेश विजय हुए। डांस में अनामिका, अंकिता, राशि, स्मृति ने भाग लिया। कुश चौहान ने काव्य पाठ किया। केशव एवं शौर्य ने गीत लगाकर माहौल को रोचक बनाया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने सभी को वर्ष 2026 की बधाई देते हुए कहा कि यह वर्ष सभी के लिए कल्याणकारी एवं मंगलमय हो। कार्यक्रम के दौरान काउंसलर फाल्गुनी भैरवानी, फैकल्टी शैलेन्द्र मिश्रा, सुपर्णा मिश्रा, राधिका सोमवंशी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar