Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के पुलिस कर्मियों के वित्तीय सशक्तीकरण के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रूम धमतरी में निवेश एवं बचत पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला रविवार को आयोजित की गई। इस कार्यशाला में वेतन के बचत पैसों को सुरक्षित निवेश माध्यमों में लगाकर बेहतर रिटर्न प्राप्त करने एवं भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं के लिए योजनाबद्ध बचत करने संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार के पहल पर निवेश एवं बचत विषय को लेकर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पुलिस कर्मियों को सुरक्षित निवेश, एसआईपी एवं म्युचुअल फंड, सरकारी योजनाओं, आयकर नियम, रिटायरमेंट प्लानिंग और बचत के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। राज्य सरकार के एमओयू के तहत बैंक आफ बड़ौदा व म्युचुअल फंड विशेषज्ञों की टीम ने कार्यशाला में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर एसपी परिहार एवं महाप्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा के दिवाकर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई, विवाह, मकान निर्माण और आपातकालीन परिस्थितियों के लिए नियमित बचत एवं वित्तीय अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। साथ ही साइबर फ्राड और निवेश धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि पुलिस कर्मी किसी भी प्रकार के वित्तीय जाल में न फंसे। बैंक आफ बड़ौदा की टीम ने पीपीएफ, एनएससी, केवीपी, सावरेन गोल्ड बांड, मेडिक्लेम व टर्म इंश्योरेंस जैसी सरकारी एवं बैंकिंग योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे बहुत उपयोगी पाया।
इस कार्यशाला में एएसपी मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा, डीएसपी मीना साहू, डीएसपी यशकरण दीप ध्रुव, बनंबर बेहरा एजीएम एवं क्षेत्रीय प्रमुख धमतरी क्षेत्र, ओंकार नाथ सिंह उप क्षेत्रीय प्रमुख धमतरी क्षेत्र, सूरज गुप्ता क्लस्टर प्रमुख शासकीय व्यवसाय धमतरी क्षेत्र, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा सहित जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, विभाग के अन्य अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि नववर्ष में पुलिस फोर्स के कल्याण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें वित्तीय सुदृढ़ता पहली और महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि अनुशासन सिर्फ ड्यूटी तक सीमित नहीं, बल्कि वित्तीय जीवन में भी उतना ही आवश्यक है। सुरक्षित निवेश, बचत की आदत और योजनाबद्ध आर्थिक प्रबंधन से पुलिस कर्मी स्वयं एवं अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं। साथ ही अनावश्यक ऋण जाल से बच सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा