Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। न्यायलय में गवाही देने के लिए अब विवेचकों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। मुरादाबाद जिले ही अब विवेचक ऑनलाइन गवाही दे देंगे। इसके लिए पुलिस क्लब में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार की गई है। रविवार की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने वीसी रूम का एख बार फिर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
जिलों में तैनाती के दौरान दर्ज की गई प्राथमिकी के विवेचकों को कोर्ट में बार बार पेश होकर गवाही देनी होती है। इसके लिए उन्हें तैनाती जिले से पूर्व जिले की अदालत में पेश होना होता है। इसके लिए विवेचक को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसके लिए पुलिस क्लब के भवन में अत्याधुनिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार किया गया है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि वीसी रूम तैयार किए जा रहा है। आज इसका निरीक्षण क्र तैयारियों को जायजा लिया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।--------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल