Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

500 रुपये के दो नोट बरामद, एक नामजद आरोपित पर मुकदमा दर्ज
झांसी, 04 जनवरी (हि.स.)। रविवार को थाना नवाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। झांसी महोत्सव के दौरान नकली नोट चलाने के प्रयास में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, जिसके पास से 500 रुपये के दो संदिग्ध (प्रथम दृष्टया नकली) नोट बरामद किए गए हैं।
थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत क्राफ्ट मेला मैदान में आयोजित झांसी महोत्सव के दौरान मेला मैनेजर अभिषेक कुमार द्वारा सूचना दी गई कि जिपरी टिकट काउंटर पर एक बालक के पास 500 रुपये के दो संदिग्ध नोट पाए गए हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी किला उपनिरीक्षक भगत सिंह, बाल कल्याण अधिकारी उपनिरीक्षक सुजाता के साथ मौके पर पहुंचे और बालक की जांच की।
जांच में बालक की उम्र लगभग 16 वर्ष पाई गई। जामातलाशी के दौरान 500 रुपये के दो नोट बरामद हुए, जो असली नोट से तुलना करने पर प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हुए। पूछताछ में बालक ने बताया कि ये नोट उसे सचिन रिछारिया पुत्र ओमकार रिछारिया, निवासी वीरू नगर, इंडियन मैरिज के पास राजगढ़ थाना प्रेमनगर द्वारा चलाने के लिए दिए गए थे। बालक ने यह भी स्वीकार किया कि इससे पूर्व भी वह सचिन रिछारिया द्वारा दिए गए कुछ नकली नोट चला चुका है । इस संबंध में थाना नवाबाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एक नाबालिग अपचारी एवं नामजद आरोपी सचिन रिछारिया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
इस संबंध में थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया