Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

11,300 नकद सहित मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद
बांदा, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मटौंध पुलिस ने हार-जीत की बाज़ी लगाकर जुआ खेल रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से माल-फड़ व तलाशी के दौरान कुल 11,300 नकद, चार मोबाइल फोन तथा दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिन्हें सीज कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 03/04 जनवरी 2026 की देर रात थाना मटौंध पुलिस गश्त एवं चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब के ठेके के पास कुछ लोग हार-जीत की बाज़ी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हरिश्चन्द्र पुत्र घनश्याम निवासी कस्बा मटौंध, रोहित पुत्र जागेश्वर निवासी कस्बा मटौंध, प्रेम बाबू पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी गुरहाथोक कस्बा मटौंध, अनुराग पुत्र हिम्मत सिंह निवासी हरसिंहथोक कस्बा मटौंध तथा बालेन्द्र पुत्र गुलाब सिंह निवासी हरसिंहथोक कस्बा मटौंध, थाना मटौंध जनपद बांदा के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई को उप निरीक्षक काशीनाथ यादव व उप निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार तथा कांस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार व सौरभ आर्या की टीम ने अंजाम दिया। टीम में शामिल उप निरीक्षक काशी नाथ यादव ने रविवार को बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह