Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 04 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सदर विकास खंड की अकबरपुर ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन के तहत चल रहा कार्य बीते लगभग एक वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है। योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि न तो अभी तक घरों में पानी की आपूर्ति शुरू हो सकी है और न ही पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कराई गई है।
ग्रामीणों के अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित पानी की टंकी का निर्माण भी बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। काम की रफ्तार इतनी सुस्त है कि लोगों में योजना को लेकर निराशा बढ़ती जा रही है। पाइपलाइन बिछाने के दौरान ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती गई। गांवों की सीसी सड़कों को बीचों-बीच खोदकर पाइप डाल दिए गए, लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद सड़कों को पूर्व स्थिति में नहीं छोड़ा गया। इससे गांव की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में पहुंच गई हैं।
खराब और उखड़ी सड़कों के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए यह स्थिति और भी कष्टदायक बनी हुई है। बारिश या ठंड के मौसम में सड़कें और अधिक खतरनाक हो जाती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
गांव निवासी हरी सिंह, मान सिंह, गोविंद और अमर सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बड़ी मेहनत और सरकारी धन से बनी सीसी सड़कों को एक योजना के नाम पर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब जल जीवन मिशन का उद्देश्य सुविधा देना है, तो फिर दूसरी बुनियादी सुविधा सड़कों को खराब क्यों किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और संबंधित विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता भुगत रही है।
इस मामले में जल निगम के अधिकारी रविकांत ने आश्वासन दिया है कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराया जाएगा और अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाई जाए, क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए और जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार