रेलवे गेट 25 पर अंडरब्रिज निर्माण ठप, किसानों में आक्रोश
हमीरपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले केे सुमेरपुर क्षेत्र के इंगोहटा गांव स्थित रेलवे गेट संख्या 25 पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए गेट बंद किए जाने के बाद काम ठप पड़ा हुआ है। कार्यदायी संस्था का ठेकेदार मजदूरों सहित बीते एक सप्ताह स
रेलवे गेट 25 पर अंडरब्रिज निर्माण ठप, किसानों में आक्रोश


हमीरपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले केे सुमेरपुर क्षेत्र के इंगोहटा गांव स्थित रेलवे गेट संख्या 25 पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए गेट बंद किए जाने के बाद काम ठप पड़ा हुआ है। कार्यदायी संस्था का ठेकेदार मजदूरों सहित बीते एक सप्ताह से लापता है, जिससे स्थानीय किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है कि गेट बंद होने से खेती-किसानी से जुड़ी आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित है।

किसानों ने रविवार को बताया कि इंगोहटा गांव की लगभग एक हजार बीघा कृषि भूमि रेलवे लाइन के उस पार स्थित है। ऐसे में गेट संख्या 25 पर अंडरब्रिज का निर्माण समय पर पूरा न हुआ तो आने वाले दो महीनों में फसल कटाई के दौरान गंभीर समस्या खड़ी हो जाएगी। हार्वेस्टर जैसी बड़ी कृषि मशीनें पर्याप्त ऊंचाई और चौड़ाई के बिना रेलवे लाइन पार नहीं कर पाएंगी, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वैकल्पिक मार्ग के रूप में गेट संख्या 26 का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन वहां भी स्थिति संतोषजनक नहीं है। किसानों के अनुसार अंडरब्रिज से कीचड़ तो हटा दिया गया है, परंतु रास्ता अब भी ऊबड़-खाबड़ है।

खराब मार्ग के कारण ट्रैक्टर, ट्रॉली और अन्य कृषि वाहनों का आवागमन कठिन बना हुआ है, जिससे समय और लागत दोनों बढ़ रही हैं। किसानों ने रेल विभाग से मांग की है कि गेट संख्या 26 के अंडरब्रिज मार्ग को शीघ्र समतल कराया जाए, ताकि वैकल्पिक रास्ते से सुरक्षित आवागमन हो सके। साथ ही गेट संख्या 25 पर बनने वाले अंडरब्रिज की डिजाइन ऐसी हो कि हार्वेस्टर और बड़े कृषि वाहन आसानी से निकल सकें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी रेल विभाग की होगी।

इस संबंध में रेलवे सहायक मंडल अधिकारी, बांदा, दीपक कुमार ने रविवार को बताया कि गेट संख्या 26 के ऊबड़-खाबड़ रास्ते को दुरुस्त कराया जाएगा। गेट संख्या 25 के अंडरब्रिज निर्माण को लेकर ठेकेदार से वार्ता कर कार्य को शीघ्र शुरू कराया जाएगा, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ----------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा