Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन द्वारा ऐतिहासिक सुनहरा वट वृक्ष के नीचे हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जताई है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन द्वारा देश भर में चलाए जा रहे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम कार्यक्रम में यह चिंता व्यक्त की गई।
आज रुड़की में मुख्य आयोजन सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वटवृक्ष पर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शहीद जगदीश वत्स के भांजे तथा स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉश्रीगोपाल नारसन ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान कर अपने पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुखबीर सिंह की पुण्यतिथि व हरिराम शर्मा की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। उत्तराखंड के राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और उनके स्मारकों की देखरेख के लिए सजग रहना चाहिए। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने सभी उत्तराधिकारियों से कहा कि वह अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को इकट्ठा करें ताकि हमारे पूर्वजों का इतिहास धूमिल ना होने पाए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वाधीनता संग्राम के प्रतीक सुनहरा वट वृक्ष के नीचे हो रहे अतिक्रमण पर चिंता जाहिर की व कहा कि स्थानीय प्रशासन ऐतिहासिक वटवृक्ष की ना तो सुरक्षा की तरफ ही गंभीर है और ना ही यहां पर साफ सफाई की कोई नियमित व्यवस्था की जा रही है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्य मंत्री श्याम वीर सिंह सैनी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा श्रीमती नीलकमल शर्मा एवं उत्तराखंड संस्कृत भारती प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद भारद्वाज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला