नाबालिग का अपहरणकर्ता गिरफ्तार
हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली रूडकी पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है।पुलिस नाबालिग पीडिता को पूर्व मे ही बरामद कर चुकी है। एक सप्ताह पूर्व ग्राम भंगेडी कोतवाली रूडकी निवासी महिला ने तहरीर देकर वादिनी की 17 वर्षीय पुत्र
गिरफ्तार आरोपित


हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली रूडकी पुलिस ने एक नाबालिग के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है।पुलिस नाबालिग पीडिता को पूर्व मे ही बरामद कर चुकी है।

एक सप्ताह पूर्व ग्राम भंगेडी कोतवाली रूडकी निवासी महिला ने तहरीर देकर वादिनी की 17 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने व वापस लौटकर नही आने को लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। उप निरीक्षक अंशु चौधरी ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस व अन्य सूचनाओं के आधार पर पीडिता को बरामद कर लिया था। पीडिता के अनुसार उसे अरूण कुमार पुत्र विजय पाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मसाही कला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बहला फुसला कर ले गया था। बयान के बाद पुलिस टीम ने आरोपित अरूण को दबोचने में सफलता हासिल की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला