भेल स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश पर्व
हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। भेल स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहि
अरदास करती संगत


हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। भेल स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका।

गुरुद्वारे में शुक्रवार को श्री अखंड पाठ आरंभ हुआ, जिसका समापन रविवार को अरदास के साथ हुआ। इसके उपरांत महिला सत्संग एवं हजूरी रागी भाई गुरप्रीत सिंह तथा भाई गुरबचन सिंह (अलवर वाले) द्वारा शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुदीप सिंह सलूजा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना कर समाज को एकता, सेवा और अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश और धर्म के लिए उनका बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी, सेवादार एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला