Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को 24.36 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित अन्त्येष्टि स्थल (शव दाह घर) का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने लोकार्पण कर क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया। अब क्षेत्र के लोगों को शव के अंतिम संस्कार के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने अमौली विकासखंड के ग्राम पंचायत बुढ़वा में 24.36 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित शवदाह गृह का पूजन पाठ के पश्चात शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को सुविधा देने के लिए क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करवा कर अंतिम संस्कार के लिए दूर दराज जाने में होने वाली दिक्कतों को आसान कर दिया है।
विधायक राजेंद्र पटेल ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से मांग करते हुए कहा कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में शासन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र घोषित कराने की पहल करें। ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करने से रोके जाने के साथ ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरोज कुमार, राजू सचान, श्रीकांत उत्तम, मयंक सचान, महेंद्र वर्मा, जगमोहन मिश्रा, अरविंद उमराव आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।---------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार