Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में कटरा थाना क्षेत्र के सद्भावना नगर मोहल्ले में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब किराए के कमरे में इंटर के छात्र का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के महुआरी कला गांव निवासी 20 वर्षीय विनोद यादव पुत्र वंशलाल यादव के रूप में हुई है। वह मुकेरी बाजार स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था और पढ़ाई के सिलसिले में कटरा क्षेत्र के सद्भावना नगर में अनिल सिंह के मकान में अपने भाई के साथ किराए पर रहता था।
बताया गया कि शनिवार रात जब उसका भाई घर लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। शक होने पर खिड़की से झांककर देखा तो विनोद का शव पंखे में गमछे के सहारे फंदे से लटका दिखाई दिया। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद मोर्चरी हाउस भेज दिया। इस घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
कटरा कोतवाली प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा