Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


-पीड़ित पक्ष का गोली चलाने का आरोप
सीतापुर , 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर में जमीनी विवाद ने रविवार को खौफनाक रूप ले लिया। दबंगों ने विवादित जमीन पर कब्जा करने के विरोध में खड़े पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि करीब 50 लोगों के साथ पहुंचे कब्जाधारियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि फायरिंग कर बेटे को गोली मार दी।
पीड़ित पक्ष के अनुसार गांव निवासी राजेश गुप्ता ने कुछ समय पहले पीड़ित के भाई से जमीन खरीदी थी, लेकिन अब वह बैनामे से अधिक जमीन पर कब्जा करना चाहता था। रविवार को वह अपने समर्थकों और मजदूरों के साथ विवादित भूमि पर दीवार खड़ी कराने पहुंच गया। जब इंद्रपाल और उनके पुत्र शैलेन्द्र ने निर्माण का विरोध किया तो दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते दबंगई हावी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान राजेश के पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से शैलेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं इंद्रपाल के हाथ और चेहरे पर छर्रे लगने से वह भी घायल हो गए।
पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर पक्ष में ग्राम प्रधान का भाई भी शामिल है, जिसकी राजनीतिक और सामाजिक पकड़ के चलते वे बेखौफ होकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। परिवार ने प्रशासन से जान-माल की सुरक्षा और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह, सीओ मिश्रिख नेहा त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी नवनीत मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से जानकारी ली।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद में दोनों के बीच में आज झगड़ा हुआ लेकिन पीड़ित पक्ष गोली चलाने की बात कह रहा है । जांच की जा रही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma