Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ की नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
मुरादाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह डॉ. अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइन्स, मुरादाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजशास्त्री प्रो. डॉ. रमाकांत ठाकुर ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ बबलू सिंह ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की जानकारी हर नागरिक तक पहुँचना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय की प्रेरणादायी मिसाल है। शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, महामंत्री डॉ हरनन्दन प्रसाद व उनकी टीम ने डॉ अम्बेडकर जी के विचारों को ग्राम ग्राम तक पहुँचाने व शिक्षा एवं समाजिक उत्थान व कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रो पूजन प्रसाद ने संघ के संविधान, समाज को शिक्षित करने तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने पर विस्तार से अपने विचार रखे।
नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, महामंत्री डॉ. हरनंदन प्रसाद, कोषाध्यक्ष मलखान सिंह, उप-महामंत्री ओपी सागर, उपाध्यक्ष परमाल सिंह, नेतराम सिंह, मुन्नालाल एवं विजयपाल सिंह, संयुक्त मंत्री इंद्रजीत बौद्ध, सत्यपाल बादल, जितेंद्र कुमार जोली, प्रदीप कुमार, योगराज सिंह तथा प्रचार मंत्री रणवीर सिंह, विनीत कुमार, सत्य प्रकाश, सुनील कुमार एवं अमित कुमार कर साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में महावीर प्रसाद मौर्य, दौलत सिंह, मुकेश कुमार गौतम, प्रेम सिंह, जयराम सिंह, बाली सिंह भारती, सुरेश कुमार गौतम, रघुवीर सिंह, राजेश खन्ना, दिनेश सिंह एवं विपिन कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर प्रसाद मौर्य ने व संचालन रघुवीर सिंह द्वारा किया गया। चुनाव अधिकारी एड़ आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल