Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महोबा, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शराब के नशे में धुत दबंग युवक ने लाठी से अपने चाचा पर हमला कर दिया और उसके दाहिने गाल में भी काट लिया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जनपद के क़बरई थाना क्षेत्र के गांव छानीकलां निवासी कल्लू ने बताया कि एक जनवरी को वह घर में था। भतीजा ब्रजपाल शराब के नशे में आया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर लाठी से सिर पर वार कर दिया और मौका पाकर उसके दाहिने गाल में काट लिया है। पीड़ित ने आनन फानन में डायल 112 में पुलिस को सूचना की जहां पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग भाग गया।
पीड़ित कल्लू के अनुसार जब वह थाने शिकायत करने जा रहा था तो भतीजे ने रास्ता रोक कर गाली गलौज की है । क़बरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया ने रविवार को बताया कि तहरीर के आधार पर आराेपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी