Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में रविवार को राजगढ़ क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर हिनौता में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
मुख्य वक्ता काशी प्रांत के संगठन मंत्री नितिन ने हिंदू समाज से जाति-पात और छुआछूत का भेदभाव भुलाकर एकजुट रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत विश्वगुरु रहा है और सनातन संस्कृति आज भी पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाए हुए है। डॉ. हेडगेवार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उद्देश्य हिंदुओं को संगठित करना था, जिसे आज साकार किया जा रहा है।
श्री हंस आश्रम के स्वामी महाराज ने कहा कि सभी धर्मों की जड़ हिंदू धर्म में निहित है, इसलिए यह सर्वश्रेष्ठ है। महिला विंग की प्रवक्ता सुप्रिया पांडेय ने समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका को अहम बताते हुए बालिकाओं को रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई होलकर सहित अन्य वीर नारियों के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। विहिप के जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर ने बताया कि संघ से जुड़ी 42 शाखाएं विभिन्न संगठनों के माध्यम से हिंदू एकता के लिए कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता रामफल ने की, जबकि संचालन देवेंद्र ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा