Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनभद्र, 04 जनवरी (हि.स.)। ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किशोरी को पहाड़ी पर ले जाकर गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रविवार को बताया की 02जनवरी की शाम थाना ओबरा पर आवेदिका द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष मजदूरी करने के उद्देश्य से ग्राम भलुआ टोला में किराये के कमरे में रहती थी। उसकी पुत्री के साथ कार्य करने वाला राजगीर मिस्त्री पप्पू उर्फ बिन्दू यादव पुत्र रवि यादव निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ने अपने अन्य दो साथियों के साथ 30 दिसंबर को उसकी पुत्री को भलुआ टोला के पूरब स्थित पहाड़ी पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस टीम ने प्रकरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए मिशन शक्ति केन्द्र थाना ओबरा के माध्यम से पीड़िता एवं उसकी माता से तत्काल संपर्क स्थापित कर संवेदनशील वार्ता, काउंसलिंग एवं विश्वास बहाली की गई।
ओबरा थाना पर तहरीर के आधार पर एससी—एसटी व पास्को एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित किया गया।
शनिवार की रात्रि में पुलिस टीम को सुचना मिली की तीनों आरोपी बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में है। इस सूचना के आधार पर फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी किया और दो अभियुक्त पप्पू यादव(30) पुत्र रवि यादव निवासी कनहरा और अर्जुन डोम(19) पुत्र स्व0 नन्हक डोम निवासी भलुआ टोला को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा अभियुक्त करन डोम(28) पुत्र चन्द्रमड़ी डोम निवासी लंका कॉलोनी द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त करन के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
मौके से पुलिस ने करन डोम के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जहाँ वह ईलाजरत है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी