Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद शहर का संडे बाजार हटाए जाने के विरोध में व्यापारियों रविवार को धरना दिया। व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में नेहरू रोड पर सेठ चंद्रभान जगदीश नारायन सर्राफ की दुकान के सामने सैकड़ों व्यापारियों ने धरना दिया। गुस्साये व्यापारियों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद, व्यापारी एकता जिंदाबाद, व्यापार मंडल जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी भड़ास निकाली।
अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि यहां सदियों से संडे बाजार लगता आ रहा है। व्यापारियों ने सर्दी का सामान बेचने के लिए लाखों रूपय लगाए हैं। कोई भी व्यापारी क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान में दुकान लगाने के लिए तैयार नहीं है। क्रिश्चियन कॉलेज का मैदान क्रिश्चियन समाज के ट्रस्ट का है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुकानों को जबरन हटाया गया तो व्यापारी आत्मदाह करेंगे और कोतवाली फर्रुखाबाद का घेराव करेंगे।
धरना शुरू हो जाने पर घुमना चौकी इंचार्ज अमित गुप्ता ,मऊ दरवाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घुमना चौकी इंचार्ज ने व्यापारियों से कहा कि आज बाजार लगा लो। यहां बाजार लगाने के संबंध में अधिकारियों से बातचीत कर लीजिए। नहीं तो यहां पर बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। आज संडे बाजार लगाने की अनुमति मिल जाने के कारण व्यापारियों ने धरना खत्म कर दिया। धरना देने वालों में सचिन अग्रवाल , अमन अग्रवाल, रामू कश्यप, केशव पांडे ,मोहम्मद आमिर खान आदि सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar