Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 04 जनवरी (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से निर्यात प्रोत्साहन मिशन के तहत पूर्व और पश्चात निर्यात ऋण पर ब्याज सब्सिडी लागू कर दी गई है। निर्यात ऋण पर अब 2.75 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। इससे निर्यातकों को फायदा मिलेगा।
मुरादाबाद हैंडीक्रॉफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने रविवार को बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए शिपमेंट के पहले और शिपमेंट के बाद निर्यात ऋण पर 2.75 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी। एक एमएसएमई निर्यातक प्रति वर्ष वित्तीय वर्ष अधिकतम 50 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल