सोनभद्र में युवतियों को अश्लील पोस्ट भेजने वाला आरोपित गिरफ्तार
सोनभद्र, 04 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व हिंदु युवतियों को अश्लील पोस्ट भेजने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस


सोनभद्र, 04 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व हिंदु युवतियों को अश्लील पोस्ट भेजने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यह शिकायत प्राप्त हुई कि मुहम्मद कैफ पुत्र जावेद अली, निवासी ग्राम खैराही, थाना करमा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदू समुदाय की युवतियों के मोबाइल पर अश्लील एवं गाली-गलौज युक्त संदेश भेजे जा रहे हैं तथा हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणियाँ की जा रही हैं। इस मामले में करमा थाना पर आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच कर पुलिस ने आरोपित मुहम्मद कैफ पुत्र जावेद अली को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी