Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 04 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने वाराणसी के बदलते स्वरूप पर रविवार काे कहा कि मोर गली भइल पहाड़ गंज जो, काशी बहुत तेजी के साथ बदली है। लाखों श्रद्धालु पर्यटक आ रहे हैं तो रिक्शा, ऑटो, टोटो, नाव व होटल वाले गदगद हैं। हर आदमी एक बार अपने घर को होटल बनाने को सोच रहा है। मेरी अपनी गली में रविन्द्रपुरी होटल और रेस्टोरेंट का हब हो गई हैं।
प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने कहा कि भदैनी की मेरी गली में आठ होटल हैं। जो गली मोहन प्रकाश की तरफ निकलती है उधर भी एक गेस्ट हाउस और सब खूब चल रहे हैं। पुराने मकानों को खरीद कर या किराए पर होटल लेकर चलाना अद्भुत व्यवसाय हो गया है, सब प्रफुल्लित है। पहले कुंभ में कमाई हुई, फिर देव दिवाली के बाद नव वर्ष में खूब भीड़ आई और अब माघ मेला आ गया। पर्यटक प्रयागराज, काशी, अयोध्या की यात्रा कर रहे है और व्यवसाई जन्नत की सैर।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद