Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। चुनार विधायक अनुराग सिंह के प्रयासों से मवैया गांव स्थित मां विंध्यवासिनी स्वरूपा मवैया देवी धाम मंदिर के सुंदरीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मंदिर विकास के लिए प्रथम किश्त के रूप में 60 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत होने पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।
यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा स्वीकृत की गई है। इसके लिए विधायक अनुराग सिंह ने मंदिर के सुंदरीकरण हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने के संबंध में अनुरोध पत्र प्रेषित किया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पहली किश्त जारी की गई।
स्वीकृत धनराशि से मंदिर परिसर में बरामदा निर्माण, आरसीसी बेंच, डस्टबिन, वॉटर कूलर सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का विकास कराया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी और मंदिर की भव्यता में वृद्धि होगी। धन स्वीकृत होने की सूचना मिलते ही मंदिर के पुजारी दुक्खी राम चौबे, दिनेश चौबे, चंद्रशेखर सिंह, प्रमोद पांडेय, आलोक सिंह, संतोष सिंह, ताड़केश्वर नाथ मिश्र, ग्राम प्रधान धनंजय मिश्र, प्रधान भुवालपुर मनोज तिवारी सहित क्षेत्रीय लोगों ने विधायक अनुराग सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे धार्मिक पर्यटन के विकास की दिशा में अहम कदम बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा