बरेली पुलिस ने 481 गुमशुदा मोबाइल फाेन बरामद कर मालिकों काे साैंपे, खिले चेहरे
-2025 में 3132 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए बरेली, 4 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस मोबाइल गुम होने के बाद मायूसी में डूब चुके लोगों के लिए राहत दी है। साइबर तकनीक और सटीक सर्विलांस के जरिए पुलिस ने दिसंबर माह में शहर और देहात
रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित रविंद्रालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीओ हाइवे शिवम आशुतोष गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपते हुए।


-2025 में 3132 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए

बरेली, 4 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस मोबाइल गुम होने के बाद मायूसी में डूब चुके लोगों के लिए राहत दी है। साइबर तकनीक और सटीक सर्विलांस के जरिए पुलिस ने दिसंबर माह में शहर और देहात क्षेत्र से गुम हुए 481 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 85 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार गुमशुदा मोबाइलों की तलाश के लिए हर माह विशेष अभियान चलाया जाता है। इसमें साइबर टीम, सर्विलांस सेल और थानों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर लगातार मेहनत करते हैं। रविवार को रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित रविंद्रालय में आयोजित कार्यक्रम में सीओ हाइवे शिवम आशुतोष ने मोबाइल स्वामियों को उनके फोन सौंपे। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन दोबारा मिल सकेगा।

इस अभियान को सफल बनाने वाले 11 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभियानों से पुलिस के प्रति जनता का भरोसा बढ़ता है और जवानों का मनोबल भी ऊंचा होता है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2025 में अब तक 3132 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब छह करोड़ रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार