धर्म परिवर्तन व मारपीट मामले में नामजद आरोपित गिरफ्तार
मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन व मारपीट के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना हलिया पर 2 जनवरी को एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि नामजद आरोपित ने उस
धर्म परिवर्तन व मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपित।


मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन व मारपीट के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना हलिया पर 2 जनवरी को एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि नामजद आरोपित ने उसकी भांजी के साथ मारपीट की और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।

मामले में रविवार को उप निरीक्षक सुरेंद्र राम एवं उप निरीक्षक श्यामलाल पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना हलिया क्षेत्र के ग्राम थोथा निवासी नामजद आरोपित आजाद उर्फ इम्ताज पुत्र इयाकत अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच आगे भी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा